अगर आप बेतला नेशनल पार्क जाने का बना रहे हैं प्लान तो यह खबर आपके लिए है बेहद खास, जानें पूरा मामला

टीएनपी डेस्क: अगर आप अपने परिवार के साथ लातेहार जिले के बेतला नेशनल पार्क जाने और वहां ठहरने का प्लान बन रहे हैं, तो यह खबर आपको काफी मदद कर सकती है.
आपको बता दें कि पलामू टाइगर रिजर्व अर्थात पीटीआर वन प्रबंधन ने कमरों की ऑफलाइन बुकिंग पूरी तरह से बंद कर दिया है. ऐसे में अगर आपको वहां रहना है तो ऑनलाइन बुकिंग ही एक मात्र सहारा है. इसके लिए बेतला नेशनल पार्क की ओर से वेबसाइट पर सारी जानकारी उपलब्ध करा दी गई है. पार्क परिसर में बने कमरों की स्थिति की जानकारी के लिए विभाग ने पर्यटकों की सुविधा के लिए एक क्यूआर कोड जारी किया है. इससे कमरों की बुकिंग कराने के लिए पर्यटकों को काफी सहूलियत होगी.
इसकी जानकारी देते हुए पर्यटन अधिकारी विवेक तिवारी ने बताया कि हाल में कुछ परेशानियां हुईं थी. इसे अब दूर कर लिया गया है. विभाग द्वारा जारी क्यूआर कोड को सभी जगहों पर चिपका दिया गया है. अब कोई भी पर्यटक क्यूआर कोड में अंकित लिंक, वेवसाइट या फिर मोबाइल नंबर के जरिए कमरों का बुकिंग करा सकते हैं.
4+