सरना धर्म कोड नहीं तो वोट नहीं, राजधानी रांची के बाद अब दिल्ली में शक्ति प्रर्दशन की तैयारी, देखिये 2024 को लेकर सरना धर्मावलंबियों की क्या है रणनीति

सरना धर्म को कोड की लड़ाई सिर्फ एक धार्मिक कोड की लड़ाई ना होकर धार्मिक आजादी का बिगुल है, हम उन सभी आदिवासी बंधुओं से आह्वान करते हैं, जो हिन्दू, मुस्लिम, ईशाई और बौद्ध नहीं, कि वह इस लड़ाई में हमारे साथ खड़े हो, हमें  हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईशाई, बताना हमारे सरना धर्म का अपमान है, हम तो किसी गैर सरनाधर्मी को सरना नहीं बताते हैं, फिर हमें हिन्दू, मुस्लिम और ईशाई बताने की होड़ क्यों लगी रहती है, हमारा धर्म सरना है, हम प्रकृति के पूजक है, हम किसी भी सांगठनिक धर्म  में विश्वास नहीं करते है.

सरना धर्म कोड नहीं तो वोट नहीं, राजधानी रांची के बाद अब दिल्ली में शक्ति प्रर्दशन की तैयारी, देखिये 2024 को लेकर सरना धर्मावलंबियों की क्या है रणनीति