रांची(RANCHI): देश के कई राज्यों में इनफ्लुएंजा का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसके मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट किया है. कर्नाटक और हरियाणा में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. उसके बाद से भारत सरकार काफी अलर्ट है. अगर झारखंड सरकार ने भी सभी जिलों के उपायुक्तों को त्वरित कदम उठाने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) अरुण कुमार सिंह ने सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिखकर इनफ्लुएंजा के मद्देनजर आवश्यक तैयारी करने को कहा है. इसके अलावा सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को तैयार रखने को कहा गया है.
एक्स डेडीकेटेड वार्ड तैयार रखने का निर्देश
अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि ऐसा देखा गया है कि कई राज्यों में इस H3N2 वायरल बीमारी की चपेट में आने से लोग बीमार पड़ रहे हैं. ऐसे लोगों की अगर झारखंड में कहीं जानकारी मिलती है तो उन्हें आवश्यक स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए. सभी जनों को एक्स डेडीकेटेड वार्ड तैयार रखने को कहा गया है.
पत्र में यह कहा गया है कि कोविड-19 बिहेवियर की तरह ही भीड़भाड़ वाले इलाके में लोगों को मास्क पहनने और इससे पीड़ित लोगों से दूर रहने के संबंध में जागरूकता लाने के लिए आवश्यक प्रचार-प्रसार का माध्यम अपनाया जाना चाहिए.
सेपरेट वार्ड में सभी आवश्यक दवाइयां होनी चाहिए उपलब्ध
हॉस्पिटल में एक सेपरेट वार्ड में सभी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध होनी चाहिए. इसके अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर भी तैयार रखने को कहा गया है ताकि सांस से संबंधित बीमार लोगों का उपचार समय पर किया जा सके. आम लोगों से भी यह अपील की गई है कि इस मौसमी इनफ्लुएंजा को हल्के में नहीं लें. अगर किन्ही को सर्दी, खांसी सिरदर्द देह में अकड़न जैसी शिकायत हो तो तुरंत डॉक्टरों से सलाह लें.
4+