देवघर (DEOGHAR) : देवघर के चितरा थाना क्षेत्र के बाबरीपाड़ा में मंगलवार 15 नवंबर को एक अप्रिय घटना में 42 वर्षीया माला देवी की मौत हो गई थी. दरअसल, पानी भरने के दौरान अचानक हॉज गिरने से माला देवी की मौत हो गई थी. मृतिका पूर्व मुखिया श्याम बाबरी की बहन थी. घटना की सूचना मिलते ही पूर्व कृषि मंत्री और स्थानीय विधायक रणधीर सिंह बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. सारठ विधायक रंधीर सिंह ने चितरा स्थित एसपी माइंस प्रबंधक की घोर लापरवाही इसके लिए माना है. रणधीर सिंह ने आरोप लगाया है कि ईसीएल प्रबंधक और ठेकेदार की मिली भगत से पानी के हॉज का घटिया निर्माण कराया गया था. जिसका खामियाजा मृतिका माला देवी को भुगतना पड़ा. विधायक ने ecl प्रबंधक को मुआबजा देने की मांग की है. अगर जल्द मुआबजा नहीं मिला तो विधायक द्वारा हत्या का मामला संवेदक और ecl प्रबंधक पर दर्ज कराया जाएगा. साथ ही इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग स्थानीय प्रशासन सहित ecl के वरीय अधिकारियों से की है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+