रांची(RANCHI): देश और दुनिया में एक ही घुन सुनाई दे रही है. वह धुन है “राम आएंगे तो अंगना सजाऊँगी” इस गीत पर बच्चे से लेकर बूढ़े तक झूम रहे है. क्या खास क्या आम सभी बेसब्री से 22 जनवरी का इंतजार कर रहे हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. जिसे ओडिसा के राज्यपाल रघुवर दास ने अपने सोशल साइट पर पोस्ट किया है. वीडियो में हाथ में रुद्राक्ष और भगवा कपड़े में एक नन्ही साध्वी है.साथ में राम आएंगे तो अंगना सजाऊँगी धुन बज रही है. इस धुन पर बच्ची एक अलग की दुनिया में खोई हुई है.
राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी...
— Raghubar Das (@dasraghubar) January 13, 2024
22 जनवरी को सैकड़ों वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त हो रही है, जब प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूरे हर्षोल्लास के साथ हो रही है।
मेरी नन्हीं पोती आराध्या भी इसके लिए काफी उत्साहित है। रामजी के स्वागत के लिए आराध्या ने अपनी भावना अपने… pic.twitter.com/P0D7v4h8N8
यह बच्ची ओडिसा के राज्यपाल रघुवर दास की पोती है. जैसे सभी लोग रामलला के प्राण प्रतिष्टा का इंतजार कर रहे है. तो यह बच्ची भी भगवान राम की भक्ति में डूबी है. बच्ची अभी से ही उत्साहित है,और मनमोहक अंदाज में यह उत्साह उसके चेहरे और कपड़े से झलक रही है. यह आस्था देख सभी लोग यही बोल रहे हैं कि इस उम्र में बच्चे खिलौने से खेलते हैं.,कार्टून बने कपड़े पहनते हैं. लेकिन इस बच्ची में राम इस तरह बसे हैं कि खुद को साध्वी के रूप में ढाल लिया है. हर ओर इस वीडियो की चर्चा हो रही है.
अपने सोशल साइट एक्स पर ओडिसा के राज्यपाल रघुवर दास ने एक पोस्ट किया है. पोस्ट में लिखा है “राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी... 22 जनवरी को सैकड़ों वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त हो रही है, जब प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूरे हर्षोल्लास के साथ हो रही है। मेरी नन्हीं पोती आराध्या भी इसके लिए काफी उत्साहित है। रामजी के स्वागत के लिए आराध्या ने अपनी भावना अपने मनमोहक अंदाज में बयान की।“ इस पर खूब कॉमेंट और लाइक मिल रहे है. लोग बच्ची के उत्साह को देख दंग है.
4+