सबकुछ इसी तरह चलता रहा तो तीन से चार सालों में धनबाद में नेताओं की नेतागिरी पड़ जाएगी फिकी,जानिए कोल इंडिया की क्या है योजना 

धनबाद में पहले कोलियरियों के कब्जे के लिए कत्ल होते थे. उसके बाद कोयला लोडिंग पॉइंट पर कब्जे के लिए गोलीबारी होने लगी. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो तीन से चार वर्षो में कोयलांचल में लोडिंग पॉइंट पर रंगदारी करने की कोई वजह ही नहीं बचेगी. यह अलग बात है कि मजदूरों के समक्ष रोजगार का संकट जरूर पैदा होगा. लेकिन चमकती गाड़ियों पर झकझक खादी चमकाने वालों की चमक भी फीकी पड़ जाएगी. बाउंसर रखकर लोगों को धमकाने वाले भी सहम जाएंगे.

सबकुछ इसी तरह चलता रहा तो तीन से चार सालों में धनबाद में नेताओं की नेतागिरी पड़ जाएगी फिकी,जानिए कोल इंडिया की क्या है योजना