रांची(RANCHI): झारखंड के लोगों का कोई भी काम बिना रिश्वत के हो ऐसा सपना सूबे के मुखिया ने देखा है. राज्य में अबुआ सरकार के कार्यकाल में सभी सरकारी दफ्तर में जनता का काम आसानी से हो. किसी काम के लिए दौड़ ना लगाना पड़े साथ ही कोई चढ़वा ना देना पड़ा ऐसी व्यवस्था को लागू करने के लिए बड़े अधिकारी काम कर रहे है. एक ऐसा झारखंड बनाने पर जोर दिया जा रहा है.जहां भ्रष्टाचार नाम का कोई जिन किसी दफ्तर से ना निकले. इस सपने को पूरा करने में आम लोग की भी बड़ी भूमिका है.
पहले DGP ने जारी किया नंबर
दरअसल सरकारी दफ्तर में जाना मतलब पैसा साथ लेकर जाने जैसा हो गया है. सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार अंचल कार्यालय में चल रहा है. लेकिन लगातार मिल रही शिकायत के बाद सीएम ने उच्च स्तरीय बैठक कर कार्रवाई करने का आदेश दिया. इसके बाद खुद DGP ने सबसे पहले ACB मुख्यालय से नंबर 9431105678, 06512710001 या 1064 जारी कर दिया.
इसके बाद अब पलामू गढ़वा और लातेहार जिला में भी आम लोगों के लिए नंबर जारी किया गया है. जिससे कोई सरकारी बाबू पैसे की मांग करता है तो उसपर कार्रवाई की जा सके. राज्य में भ्रष्टाचार निरोधक ब्योरों को पूरी तरह से एक्टिव किया गया है. अब सभी जिला में यह प्रचार प्रसार किया जा रहा है. जिसमें SP का नंबर जारी किया जा रहा है.
पलामू गढ़वा लातेहार के साथ ACB मुख्यालय का नंबर
अगर कोई रिश्वत की मांग करता है तो एसपी एसीबी रांची मोबाइल: 9031015884 या ईमेल: spacb-ranchi@jhpolice.gov.in पर शिकायत कर सकते है. इसके अलावा एसीबी पुलिस स्टेशन ( पलामू, गढ़वा, लातेहार जिले के लिए) ऑफिस नंबर: 06562-230266, मोबाइल: 9470590456 जारी किया गया है. जाहीर है कि जब इस तरह से प्रचार प्रसार कर नंबर रिलीज किया जाएगा तो अधिकारी में भी डर का माहौल रहेगा. ऐसे में आम लोगों की भूमिका बड़ी हो जाती है.जो इस भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाए.
4+