धनबाद(DHANBAD): धनबाद जिला अर्न्तगत चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के तहत दिनांक-29.12.2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक जांच के लिए दिनांक-16.01.2025 से 18.01.2025 तक समय निर्धारित करते हुए मोमको मोड स्थित हवाई पट्टी स्थल चयनित किया गया था. जिसे अपरिहार्य कारणों से बदलते हुए मेमको मोड स्थित मेगा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स, नियर हवाई पट्टी, मेमको मोड, धनबाद निर्धारित किया गया है. सभी सफल अभ्यर्थी शारीरिक जॉच के लिए मेगा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स, मेमको मोड, धनबाद में पहुंचेंगे.
समय एवं अन्य जानकारी अधिकृत वेबसाईट www.dhanbad.nic.in पर प्रकाशित की जाएगी. सभी सफल अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाईट का अवलोकन समय समय पर करते रहेंगे. धनबाद जिला अर्न्तगत चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के तहत दिनांक-29.12.2024 को आयोजित लिखित परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों का प्राप्तांक तथा कट ऑफ मार्क्स से संबंधित सूची अधिकृत वेबसाईट www.dhanbad.nic.in पर प्रकाशित गया है.
प्राप्त अंको के संबंध में किसी प्रकार का दावा यदि किसी अभ्यर्थी को समर्पित करना हो तो वे दिनांक-15.01.2025 को 5:00 बजे अपराह्न तक धनबाद समाहरणालय ,नया भवन के प्रथम तल के कमरा सं0-109 में ड्राप बॉक्स या अधिकृत मेल आई डी0-gs1612dhn@gmail.com के माध्यम से समर्पित कर सकते है. जाँच के बाद अगर किसी अभ्यर्थी का दावा सही पाया जाता है, तो इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+