सारंडा के जंगल में IED ब्लास्ट, एक युवती की मौत, दो गंभीर रूप से घायल


TNP DESK- पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिले के सारंडा जंगल क्षेत्र में एक बार फिर IED ब्लास्ट की घटना हुई है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जराईकेला थाना क्षेत्र के कोलभोंगा जंगल में IED विस्फोट हुआ, जिसमें एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चला रही है.
रिपोर्ट: बीरेंद्र मंडल
4+