रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का से ED दफ्तर में दस घन्टे कड़ी पूछताछ चली.इस पूछताछ ED के अधिकारियों ने राजीव अरुण एक्का से विशाल चौधरी के साथ संबंध के बारे में पूछताछ की है.इसके अलावा एक्का के वायरल के बारे में भी जानकारी ली है.
राजीव अरुण एक्का ED के सवालों में फसते हुए दिखे.ED के अधिकारियों ने जब एक्का से पूछा कि उनका और विशाल चौधरी का क्या संबंध है.इसपर एक्का ने बताया कि वह सिर्फ ऐसे ही सामान्य मित्र है.लेकिन इनके जवाब के बाद विशाल चौधरी के आवास से बरामद डायरी दिखा कर पूछा गया कि इसमें उनके नाम का ज़िक्र था.उसका क्या है.इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के द्वारा जारी किया गया वीडियो दिखा कर पूछा की इस वीडियो में कौन सी फ़ाइल पर हस्ताक्षर कर रहे थे.इसके अलावा इस वीडियो में कुछ पैसों का जिक्र था क्या यह मामला ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़ा तो नहीं है.इस सवाल पर भी एक्का स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए है.उम्मीद जताई जा रही है कि एक्का को फिर से कुछ दिनों के बाद पूछताछ के बुलाया जा सकता है.
बता दे कि राजीव अरुण एक्का को ED ने पहली बार 15 मार्च को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था.लेकिन वह उस तारीख को ED दफ्तर नहीं पहुंचे.दोबारा से 27 मार्च को बुलाया गया.दूसरे समन पर एक्का ED दफ्तर निर्धारित समय पर पहुंच गए.
झारखंड के एक्का तीसरे आईएएस अधिकारी है जिनसे ED ने पूछताछ की है.पहले आईएएस पूजा सिंघल पर ED ने कार्रवाई किया उसके बाद साहिबगंज DC रामनिवास यादव और अब पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का है.
4+