IAS पूजा सिंघल के सीने में दर्द, इलाज के लिए लाया गया रिम्स अस्पताल


रांची (RANCHI)आईएएस पूजा सिंघल को सीने में दर्द और सांस लेने में परेशानी होने के कारण मगंलवार की देर शाम रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में जांच के लिए लाया गया. विभाग के एचओडी डॉ प्रकाश कुमार की देखरेख में IAS पूजा सिंघल का इलाज शुरू किया गया है. जानकारी के मुताबिक, पूजा सिंघल का ECG, और ECHO जांच किया गया. फिलहाल रिम्स के पेइंग वार्ड में पूजा सिंघल को भर्ती किया गया है. बुधवार को पैथोलॉजिकल जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. पूजा सिंघल को होटवार जेल से सीधे रिम्स लाया गया. IAS पूजा सिंघल के जांच के दौरान रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हीरेंद्र बिरुआ मौके पर मौजूद रहे.
4+