टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड के आईएएस ऑफिसर के पास संपत्ति की कोई कमी नहीं है. उन्हें गिफ्ट के रूप में लाखों–करोड़ों की शराब की बोतल, आईफोन, कैमरा और फ्लैट मिले हैं. ये हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि इसका उल्लेख आईएएस ऑफिसर ने ही भारत सरकार के कार्मिक प्रशासनिक सुधार विभाग को दी है. झारखंड के आईएएस ऑफिसर ने इसका उल्लेख जनवरी 2023 में कार्मिक विभाग को दिए अपने अचल संपत्ति के ब्यौरे में किया है.
ऐसे कई आईएएस अधिकारी हैं जिन्होंने गिफ्ट में संपत्ति मिलने का उल्लेख किया है. इनमें रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, राय महिमत रे, जामताड़ा डीसी फैज अहमद आदि अधिकारियों ने इसका जिक्र किया है.
इन अधिकारियों को मिले गिफ्ट
कार्मिक विभाग को दिए जानकारी में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि उनके मित्र ने उन्हें गिफ्ट के रूप में शराब की बोतल भेंट की है. वहीं उनके सगे संबंधियों के द्वारा उन्हें आईफोन और कैमरा भी गिफ्ट के तौर पर दिया गया है. छवि रंजन को वुडेन बेड, वुडेन बेड सीसीएम, ओटीजी, सैमसंग टैबलेट, वुडेन डाइनिंग टेबल, ज्वेलरी, आइफोन और वन प्लस मेक, निकोन कैमरा, लीकर, गिफ्ट के रूप में मिला है.
वहीं रांची के पूर्व डीसी राय महिमत रे ने बताया कि उन्हें गिफ्ट के रूप में सोने और हीरे के आभूषण, लैपटॉप और कैमरा मिला है. इसके अलावा उन्हें 31 सोने का सिक्का(14.4 लाख), हीरे का सोलेटेयाइर (6 लाख), डायमंड सोलेटेयाइर (दो लाख), लैपटॉप, कैमरा (3.7 लाख) गिफ्ट में मिला है.
वहीं जामताड़ा के डीसी फैज अहमद को गिफ्ट के रूप में फ्लैट मिला है. यह फ्लैट उनकी पत्नी को उनके ससुर ने गिफ्ट किया है. इस फ्लैट की कीमत 1.25 करोड़ है, जिसे उनके ससुर डॉ फैयाज अहमद ने अपनी बेटी को गिफ्ट किया है.
इसके अलावा केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात ए मत्थु कुमार को भी ससुराल से करोड़ों के गिफ्ट मिले हैं. इनमें मदुरई में उनको मिले पांच भूकंद शामिल है, जिनकी कीमत करोड़ों में है.
रांची में भी कई अधिकारियों के फ्लैट
इसके अलावा राजधानी में भी कई आईएएस अधिकारियों के पास फ्लैट हैं. इसमें गुमला के वर्तमान उपायुक्त सुशांत गौरव की पत्नी को 2.1 करोड़ का घर गिफ्ट में मिला है. यह गिफ्ट उनकी पत्नी को उनके ससुर ने दिया है. वहीं रांची के वर्तमान डीसी राहुल कुमार सिन्हा का भी 95.80 लाख रुपये का फ्लैट रांची में है. इसके अलावा पलामू के डीसी ए डोड्डे ओयना में, गढ़वा ने डीसी रमेश घोलप की पत्नी का फ्लैट डोरंडा में भी फ्लैट है. इसके अलावा भी कई आईएएस अधिकारियों के फ्लैट और जमीन रांची में है.
4+