रांची(RANCHI): झारखंड के अधिकांश जिलों में मुर्गियों व पक्षियों की मौत की खबर सामने आ रही है. जिसे देखते हुए राज्य पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की आशंका जताते हुए पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है. बता दें कि पिछले दिनों झारखंड के बोकारो जिले से 1 हजार से ज्यादा मुर्गोंयों की मौत की खबर सामने आई है. वहीं धनबाद में भी विभाग ने 114 मुर्गियों के सैंपल लिए हैं. रांची में भी सैंपल पशु स्वास्थ्य उत्पादन संस्थान भेजा गया है. इसके साथ बोकारो में भी पशुपालन विभाग सतर्क है. साथ ही रांची, जमशेदपुर समेत कई जिलों में मुर्गियां मर रही हैं. जिसे देखते हुए पशुपालन विभाग द्वारा राज्य में पाल्ट्री फार्म व मुर्गियों पर नजर रखने के लिए प्रखंड स्तर तक टीम बनाई गई है.
तत्काल जिला और राज्य मुख्यालय को दी सूचना
आपकों बता दें कि झारखंड के हर एक जिले में 500 से ज्यादा पाल्ट्री फार्म चल रहे हैं. इसके साथ कुक्कुट पालन योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में कई जगह पाल्ट्री फार्म संचालित हो रहा है. जिसे देखते हुए पशुपालन विभाग ने मुर्गियों की मौत की खबर तत्काल जिला और राज्य मुख्यालय को देने को कहा है. सभी डिस्पेंसरी प्रभारी को अपने-अपने इलाके में निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया है.
फार्म संचालक को झटका
पाल्ट्री फार्म के संचालकों का कहना है कि बर्ड फ्लू के मामले भले न हों, लेकिन मुर्गियों के इस तरह मरने से उनका व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.
इन पक्षियों को बर्ड फ्लू का खतरा
यह बिमारी एवियर इन्फलूएंजा वायरस H5N1 की वजह से होती है. इसमें मुर्गी, टर्की, गीस, मोर और बत्तख जैसी पक्षियों को होती है. इस वायरस से संक्रमित पक्षियों की मौत तक हो सकती है. इसलिए इससे संक्रमित पक्षियों को अलग रखा जाता है और इन पर विशेष निगरानी रखी जाती है ताकि इनमें संक्रमण ज्यादा न फैलें.
इंसानों में कैसे फैलता है बर्ड फ्लू
वैसे तो बर्ड फ्लू इंसानों में आसानी से नहीं फैलता, लेकिन यदि कोई संक्रमित पक्षियों के बहुत करीब जाता है या संक्रमित पक्षियों से दूषित पानी में तैराकी करता या नहाता है, मांस या अंडे का सेवन करता है. तो इससे इंसान संक्रमण की चपेट में आ सकता है.
रिपोर्ट: आदित्य सिंह
4+