रांची(RANCHI)- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों से पूछताछ के लिए पहली बार एक ऐसा प्रयोग किया गया है जो गौर करने लायक है. उल्लेखनीय की राज्यपाल ने 30 जनवरी को राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और गृह सचिव को तलब किया था और उन्हें विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक आदेश दिए थे. इसी का परिणाम है कि 31 जनवरी के दिन मुख्यमंत्री से पूछताछ के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए जिला नियंत्रण कक्ष यानी कंट्रोल रूम में सीनियर आईएएस ऑफिसर को लगाया गया है. दोनों आईएएस और एक आईपीएस अफसर कंट्रोल रूम में तब तक रहेंगे जब तक पूछताछ के लिए ईडी की टीम मुख्यमंत्री आवास से वापस नहीं चली जाती है.
गृह विभाग ने क्या जारी किया है आदेश
मुख्यमंत्री से ईडी द्वारा पूछताछ के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. गृह विभाग ने आदेश यह भी जारी किया है कि पूछताछ के दौरान दक्षिणी छोटा नागपुर के कमिश्नर रेंज आएगी और डीआईजी समय-समय पर मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचकर विधि व्यवस्था से संबंधित जानकारी लेते रहेंगे.
किन आईएएस, आईपीएस अधिकारियों को मिला है दायित्व
गृह विभाग के आदेश के अनुसार वित्त सचिव प्रशांत कुमार के अलावा खनन निदेशक अरवा राजकमल और विशेष शाखा के आईजी प्रभात कुमार को कंट्रोल रूम में तैनात किया गया है. पल-पल की नजर रखने का निर्देश दिया गया है.
4+