रांची(RANCHI): जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी के अधिकारी CM आवास पहुंच गए है. बता दें कि एक बड़ी टीम CM आवास पहुंची है. साथ में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए है. ईडी दफ्तर से CM आवास तक ईडी के अधिकारियों को SCOT कर लाया गया है. करीब 15 गाड़ियों के काफिले के साथ ईडी के अधिकारी CM आवास पहुंचे है.
कई मायनों में अहम मानी जा रही यह पूछताछ
बता दें कि यह मामला बड़गाई अंचल से जुड़ा हुआ है.बड़गाई अंचल की जमीन हेरा फेरी मामले में CM हेमन्त से पूछताछ होनी है. कुछ देर में पूछताछ शुरू होगी. बता दें कि यह दूसरी बार है जब ईडी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी. ईडी ने इससे पहले सीएम को 10 बार समन भेज चुकी है. साथ ही ईडी ने 20 जनवरी को सीएम हेमंत सोरेन का सामना किया था. उस दौरान सीएम से ईडी ने करीब सात घंटे की पूछताछ की थी. लेकिन उस पूछताछ के दौरान ईडी सीएम हेमंत के जवाब से संतुष्ट नहीं दिखे. जिसके बाद उन्हें फिर से पूछताछ के लिए ईडी ने समन जारी किया था. और आज सीएम आवास में ईडी सीएम से पूछताछ करेगी. बता दें कि यह पूछताछ कई मायनों में अहम मानी जा रही है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+