देवघर(DEOGHAR):18 वर्ष से ऊपर आयु वाले आगामी लोकसभा चुनाव में अपने पसंदीदा उम्मीदवार को मतदान करना चाहते हैं, तो पहले मतदान केंद्र पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर लें कि आपका नाम दर्ज है की नहीं, किसी वजह से आपका नाम मतदाता सूची से हटाया तो नहीं गया है.ऐसे अनभिज्ञ मतदाताओं के लिए आज से एक अभियान की शुरुआत की गई है।देवघर समाहरणालय परिसर से उपायुक्त विशाल सागर ने #IamVerifiedVoter अभियान की शुरुआत की हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रथ और महिला पैदल मार्च को रवाना किया.
मतदाता सूची से नाम हट गया है तो क्या करें
पूर्व के चुनावों में आप अपना मताधिकार का उपयोग किए हैं तो कोई जरूरी नहीं है कि आगामी चुनाव में भी आप मतदान कर सकते हैं.कभी कभी ऐसा मामला सामने आते रहता है कि उनका मतदाता सूची से नाम कट गया है.जिसकी वजह से वह लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा नहीं बन पाते.इसके अलावा कई नए मतदाता बनते हैं, जो 18 वर्ष पूर्ण कर लेते हैं.मतदान के लिए ये युवा अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए आवेदन भी देते हैं. बाबजूद किसी कारणवश इनका नाम नहीं जुट पाने की स्थिति में वे क्या करेंगे.इसी को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर आज से #IamVerifiedVoter अभियान की शुरुआत की गई है.इसके तहत आज जिला के 1245 मतदान केंद्रों पर विशेष मतदाता सूची को प्रदर्शित किया जाएगा.
मतदाता अपने अपने मतदान केंद्र पर जा कर मतदाता सूची में अपना नाम को खोज सकते हैं
सभी केंद्रों पर बीएलओ को मौजूद रहने का आदेश दिया गया है.जिला के मतदाता अपने अपने मतदान केंद्र पर जा कर मतदाता सूची में अपना नाम को खोज सकते हैं.यदि आपका नाम मतदाता सूची में दर्ज है, तो आप अपने मतदान केंद्र के बाहर से एक सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया में #IamVerifiedVoter अंकित कर डाल कर औरों को जागरूक कर सकते हैं.यदि आपका नाम दर्ज नहीं है या फिर किसी कारणवश हट गया है तो आप https://voter.eci.gov.in ,play store से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड के माध्यम से एवं संबंधित बीएलओ को इसकी जानकारी दे या एक फॉर्म भर कर आप भी लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बन जाएं.
महिलाओं की अत्यधिक भागीदारी के लिए निकाला गया जागरुकता पैदल मार्च
आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और महिलाओं की भागीदारी अधिक से अधिक हो इसके लिए समाहरणालय परिसर से महिला जागरूकता रैली निकाली गई.उपायुक्त विशाल सागर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को निकाला.इस रैली में जिला की विभिन्न महिला संगठन, स्वयं सहायता समूह एवं विभिन्न विभाग में कार्यरत महिला शामिल हुई.यह रैली समाहरणालय से निकल कर विभिन्न चौक चौराहे से गुजरेगी.इस दौरान महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक की.इसके बाद महिलाओं द्वारा गली गली में जाकर महिलाओं को जागरूक करेंगी.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+