दुमका(DUMKA):जमीन विवाद से संबंधित एक केस के सिलसिले में जामताड़ा से कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी और उनके पिता फुरकान अंसारी दुमका के एमपी एमएलए की विशेष अदालत में पेश हुए.पेशी के बाद कोर्ट परिसर से बाहर निकलकर मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर इरफान अंसारी ने प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक हालात और लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर खुलकर बातें की.
इरफान ने हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के राजनीति में आने पर उन्होंने खुशी जताई है
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के राजनीति में आने पर उन्होंने खुशी जताई और इसे झारखंड के हित में करार दिया,उन्होंने कहा कि कल्पना सोरेन के राजनीति में आने से निश्चित तौर पर बीजेपी में बौखलाहट हो गई होगी, कहा कि संथाल परगना सोरेन परिवार का गढ़ रहा है.बड़े भाई हेमंत सोरेन को बीजेपी ने गलत तरीके से टॉर्चर किया, अब यदि भाभी राजनीति में आ रही है तो इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है.निश्चित रूप से इस खबर से बीजेपी में मायूसी छा गई होगी, उन्होंने कहा कि अंडर करंट है. संथाल परगना के तीनों सीट पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत होगी.
पढ़ें निशिकांत दुबे को प्रत्याशी बनाए जाने पर इरफान अंसारी ने क्या कहा
डॉ इरफान ने कहा कि दुमका झामुमो का सीट रहा है और यहां के लिए कल्पना सोरेन से बेहतर कोई कैंडिडेट नहीं हो सकता, उनको आगे आकर दुमका सीट से चुनाव लड़ना चाहिए. जामताड़ा विधानसभा की भूमिका काफी अहम होगी और जामताड़ा के विधायक होने के नाते वहां से झामुमो को लीड दिलाना हमारा दायित्व है.गोड्डा लोकसभा में बीजेपी द्वारा एक बार फिर निशिकांत दुबे को प्रत्याशी बनाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि इस बार जात पात का मुद्दा नहीं ह.मुद्दा बाहरी और भीतरी का है.
झारखंड का दुर्भाग्य है कि 12 सांसदों में से 8 सांसद बाहरी है-इरफान
इरफान अंसारी ने जनता से आग्रह किया कि एकजुट होकर जात-पात से ऊपर उठकर पार्टी आला कमान जिसे भी टिकट दे उसकी जीत सुनिश्चित कर बाहरी लोगों को बाहर भेजना है. उन्होंने कहा कि यह झारखंड का दुर्भाग्य है कि 12 सांसदों में से 8 सांसद बाहरी है. उन्होंने सवाल किया कि क्या बिहार और राजस्थान जैसे राज्य में हमारे आदिवासी भाई चुनाव जीत सकते हैं? क्या वहां के लोग इन्हें वोट देंगे? विधायक ने कहा कि यहां के लोग काफी भोले वाले होते हैं जो जज्बात में आकर निर्णय लेते हैं.नतीजा 5 वर्षों तक भुगतना पड़ता है. उन्होंने सवाल किया कि 15 वर्षों में आखिर निशिकांत दुबे ने ऐसा कौन सा विकास कर दिया जिसका ढिंढोरा वे पीट रहे हैं.
पढ़ें स्पेनिश दंपति के साथ हुए दुर्व्यवहार पर क्या कहा
दुमका में स्पेनिश दंपति के साथ हुए दुर्व्यवहार पर दुख जताते हुए उन्होंने इस घटना की निंदा की और कहा जो लोग इस तरह की हरकत करते हैं उन्हें समझना चाहिए कि मेहमान मेहमान होते हैं,जो भी गलत करेगा हमारी सरकार में बक्क्षा नहीं जाएगा, विधायक ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+