टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- डर ऐसी चिज है, जो जल्दी भागती ही नहीं. रह-रहकर सताते रहती है. चंपई सोरेन सरकार का बहुमत सोमवार को यानि 5 फरवरी को होने वाला है. इस दिन सभी महगधबंधन के विधायक मौजूद रहें. किसी तरह के टूट या हार्स ट्रेडिंग का खतरा न रहे. इसके लिए जेएमएम और कांग्रेस के विधायक को चार्टड प्लेन से हैदराबाद ले जाया गया, जहां एक रिजॉर्ट में रखा गया है.
कांग्रेस विधायकों के टूटने का डर
अब इतनी दूर आने के बाद भी इस तरह का डर मंडरा ही रहा हैं. खासकर कांग्रेस अपने झारखंड विधायकों की सुरक्षा करने में कोई कसर नही छोड़ रही है. पार्टी ने विधायकों पर पहरा लगा दिया है . हॉर्स ट्रेडिंग से शिकार होने से प्रयासों से बचने के लिए रिजार्ट में अपने नेताओं के लिए अलग भोजन का इंतजाम किया है. कमरों की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी और अन्य व्यवस्थाएं की हैं.
सूत्रों से ऐसी खबरें सामने आ रही है कि रिजॉर्ट में जिस मंजिल पर विधायक रहते हैं, उसमें प्रवेश केवल एक लिफ्ट तक ही सीमित है, जिसका उपयोग विधायकों के अलावा केवल अधिकृत व्यक्ति ही कर सकते हैं. जहां विधायक रहते हैं वहां कोई अन्य लिफ्ट या अन्य रास्ते से नहीं पहुंच सकता. लिफ्ट की एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर पुलिस अधिकारी चौबीसों घंटे निगरानी रख रहे हैं.
चप्पे-चप्पे पर पहरा
डाइनिंग हॉल में भी पुलिस का पहरा लगा हुआ है. विधायकों के लिए पहली मंजिल पर अलग से भोजन की व्यवस्था की गई है, जो दूसरे मेहमानों के क्षेत्र से अलग है. बताया जा रहा है कि रिजॉर्ट में सादे कपड़ों में पुलिस अधिकारियों से भरा हुआ है. सूत्रों ने बताया कि झारखंड के विधायक 5 फरवरी को रांची के लिए रवाना होंगे, जब चंपई सोरेन सरकार विश्वास मत का सामना करेगी.
4+