हुसैनाबाद विधायक ने दी पांच सड़कों की सौगात, आजादी के बाद पहली बार चंद्रपुर के लोगों को मिलेगा सड़क का लाभ
.jpg)
पलामू(PALAMU): हुसैनाबाद विधायक की अनुसंशा पर ग्रामीण कार्य विभाग झारखंड ने हुसैनाबाद की पांच सड़कों की स्वीकृति दी है. इसमें सड़या से चनरपुर सड़क आजादी के बाद पहली बार बनेगी. इस गांव के लोग बरसात के दिनो मे लगभग कैद हो जाते हैं. अब सड़क बन जाने से वह प्रखंड मुख्यालय से जुड़ जायेंगे.
हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि हुसैनाबाद में पंचायत पोलड़ीह में बहेरा भोला मोड़ से कुंदन मोड़ तक, मंगलदीह कोनापर से महादेव शर्मा के घर तक, हैदरनगर में सड़या से चनरपुर स्कूल तक, मोहम्मदगांज में मुख्य पथ रामबांध से बरवाडीह टोला होते हुए मुख्य पथ नहर पंचायत सचिवालय तक व पंसा के बडिहा हरिजन टोला से बजरंग बली डोमा बाबा तक सड़क का निर्माण होगा. विधायक श्री सिंह ने कहा कि उन्हें अब तक जितनी सड़कों ,पुल पुलिया का प्रस्ताव ग्रामीणों से प्राप्त हुआ, उन्होंने अपने अथक प्रयास से उसे स्वीकृत कराने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सभी ग्रामीण सड़कों का निर्माण दुर्गा पूजा तक पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है. अधिकांश का काम पूरा हो गया है.कुछ सड़कों पर निर्माण का काम चल रहा है. अन्य पर कुछ दिनों में कार्य शुरू हो जायेगा. स्वीकृत पांच सड़कों का जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया होने के बाद कार्य शुरू करा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता पर जनता नजर रखें. कहीं गड़बड़ी होती है तो तत्काल सूचना दें. कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने धीमी गति से कार्य कर रहे संवेदकों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है.
4+