DHANBAD: बरोरा के जरलाही पैच पहुंची पुलिस, अवैध मुहानों को कराया बंद

धनबाद(DHANBAD): बीसीसीएल या प्रशासन लगातार कोशिश तो करते हैं, लेकिन कोयले का अवैध उत्खनन रुकता नहीं है. बंद कोलियारियों के मुहाना खोलकर कोयला चोर और तस्कर अवैध उत्खनन करते है. इस अवैध उत्खनन में लोगों की जान भी जाती है, फिर भी यह काम कभी बंद नहीं होता. गुरुवार को बरोरा क्षेत्र के एमपी कोलियरी के जरलाही पैच में अवैध उत्खनन को रोकने के लिए मुहानों को बंद करने का काम किया गया. अवैध खनन स्थल की ओर जाने वाले रास्तों पर मिट्टी -पत्थर डालकर बंद कर दिया गया. खदानों के मुंह को भी बंद किया गया, ताकि कोयला चोर भीतर नहीं जा सके.
रास्ता बंद करने में आज लगभग 3 घंटे का समय लगा. इस दौरान सुरक्षा के ख्याल से पुलिस के साथ भारी संख्या में सशस्त्र जवान और सीआईएसएफ के जवान तैनात थे. कोलियरी इलाकों में जहां-जहां खनन कार्य बंद हो गए हैं, वहां कोयला चोर मुहाने खोलकर अंदर प्रवेश करते हैं और कोयला निकालते है. कई खदानों में तो साइकिल और मोटरसाइकिल तक ले जाने के रास्ते बना लिए जाते है. सबसे दुर्भाग्य की बात है कि अवैध खनन के दौरान जब चाल धसती है तो मरने वाले लोगों की लाश का दावा कोई नहीं करता. उन्हें भय होता है कि उन पर केस- मुकदमा हो जाएगा. परिवार वाले सिसकते के तो जरूर हैं लेकिन मुंह से कोई आवाज नहीं निकालते.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+