हुसैनाबाद में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बोलेरो से 700 बोतल देशी शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार


पलामू (PALAMU): अवैध शराब कारोबार के खिलाफ हुसैनाबाद पुलिस को गुरुवार देर रात बड़ी सफलता मिली. नारायणपुर बाजार के पास गश्ती के दौरान पुलिस ने एक सफेद बोलेरो (बीआर 26A-7477) से 28 पेटी यानी 700 बोतल देशी टनाका शराब बरामद की. वाहन चालक पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन गश्ती दल ने पीछा कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया.
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सौरभ सिंह (24 वर्ष), निवासी अलीनगर, थाना हुसैनाबाद के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ में वह शराब के किसी भी वैध कागजात को प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके बाद उसके खिलाफ कांड संख्या 269/25, दिनांक 27.11.2025 के तहत बीएनएस की संबंधित धाराओं एवं उत्पाद अधिनियम 47(ए) में मामला दर्ज किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पुलिस टीम में स.अ.नि. कालिका राम और गश्ती दल के अन्य जवान शामिल थे. अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी ऐसी कार्रवाई सख्ती से जारी रहेगी.
4+