देवघर: साइबर अपराधियों के पास से बड़ी राशि बरामद, 4 गिरफ्तार, एटीएम और मोबाइल भी बरामद


TNP DESK- डिजिटल इंडिया के युग में डिजिटल ठगों के पास से 13 लाख 12 हज़ार रुपये अगर बरामद होते है तो यह पुलिस की बड़ी कामयाबी है. यह कामयाबी देवघर एसपी सौरभ को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना की पुलिस की छापेमारी से मिली है. एसपी को सूचना मिलते ही साइबर डीएसपी राजा कुमार मित्रा के आदेश पर साइबर थाना की पुलिस मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत कानो गांव स्थित जंगल और पथरड्डा ओपी स्थित अलुवारा जंगल मे व्यापक छापेमारी की. इस दौरान दोनों जगहों से 4 शातिर डिजिटल ठग यानी साइबर अपराधियों को ठगी करते रंगे हाथों गिरफ्तार करने में साइबर थाना की पुलिस को कामयाबी हासिल हुई।ये सभी शातिर फ़र्ज़ी नंबर से फ़ोन कर विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने,कैशबैक का ज्यादा लाभ और सरकारी अधिकारी बनकर देश भर के लोगो को तरह तरह का प्रलोभन देते थे. ये शातिर अपनी मीठी मीठी बातों में भोले भाले लोगो को फंसा लेते थे फिर उनसे सभी जरूरत की जानकारी प्राप्त कर बड़ी चालाकी से उनके जमा राशि को बैंक खाता से उड़ा लेते थे. गिरफ्तार शातिरों में से एक 19 वर्षीय शिवा हांसदा दुमका के मसलिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है बाकी सभी देवघर के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.पुलिस ने इनके पास से 7 मोबाइल,6 सिम,3 एटीएम और 13 लाख 12 हज़ार नगद बरामद की है. साइबर थाना की पुलिस ने सभी शातिरों से इनका नेटवर्क की जानकारी लेते हुए इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दी है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+