जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): झारखंड राज्य की हजारों सहियाएं रविवार को जमशेदपुर के सड़कों पर उतरी. सभी कदमा स्थित गणेश पूजा मैदान में एकत्रित हुई और पैदल मार्च करते हुए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास पहुंती. वहां पहुंच उन्होंने अपने मानदेय में वृद्धि की मांग को लेकर मंत्री को एक मांग पत्र सौंपा.

आंदोलन करने की चेतावनी
सहियाओं का मानना है कि स्वास्थ्य क्षेत्र में उनसे काम तो करवाया जाता है, मगर मानदेय कि राशि इतनी कम है कि उन्हें अपने भरण-पोषण तक में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बता दें कि झारखंड की सभी सहियाओं की नियुक्ति हजारों की संख्या में हुई थी. मगर इनका मानदेय मात्र दो हज़ार है. इनका यह भी मानना है कि जब इनसे स्वास्थ्य के क्षेत्र में हर तरह का कार्य लिया जाता है तो इनका मानदेय ठीक ठाक रहना चाहिए. ताकि इनके परिवार का भरण-पोषण अच्छे से हो सके. इनका कहना है कि बच्चे के जन्म से लेकर बुढ़ापे तक का देख रेख का जिम्मा इन्हीं के हाथों में है, तो इनका मानदेय भी उचित होना चाहिए. ऐसे में सभी मानदेय में वृद्धि की मांग को लेकर झारखंड की सभी सहियाएं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवासीय कार्यालय पहुंची और उन्हें एक मांग पत्र सौंपा. लेकिन इसके बाद भी उनकी मांगे पूरी नहीं होने पर सभी ने आगे और उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+