दुमका(DUMKA): मंगलवार के दिन काठीकुंड प्रखंड के बड़तला पंचायत के शिखरपाड़ा गांव के स्कूल टोला के सैकड़ों ग्रामीण डीसी से मिलने समाहरणालय पहुंचे. ग्रामीणों ने डीसी को एक आवेदन दिया. जिसमें पंचायत के मुखिया दूरबीन किस्कु और ग्राम प्रधान बुधु मुर्मू ने विकास योजनाओं में पक्षपात का आरोप लगाया है.
सैकड़ों ग्रामीण डीसी से मिलने पहुंचे समाहरणालय
ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल टोला में रहने वाले लोग आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय से हैं, जहां आज तक बिजली नहीं पहुंची है. विद्युत आपूर्ति बहाल करने हेतु स्कूल टोला में सर्वे के पश्चात सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए स्वीकृति मिली है. लेकिन वर्तमान में सभी नियमों और निर्देशों को तक पर रखते हुए स्कूल टोला के बजाय संथाल टोला में सोलर प्लांट स्थापित किया जा रहा है.
विकास योजनाओं में पक्षपात का लगाया आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि संथाल टोला में विद्युत आपूर्ति पूर्व से ही की जा रही है. ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया और ग्राम प्रधान पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए डीसी से पूरे मामले की जांच की बात कही. और प्राथमिकता के आधार पर स्कूल टोला में सोलर प्लांट लगाने का अनुरोध किया है.
रिपोर्ट- पंचम झा
4+