गिरिडीह (GIRIDIH) : डुमरी के धावाटांड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने झारखंड के वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि आज झारखंड में बिना पैसे के कोई काम नहीं हो रहा है. इसको लेकर उन्होंने प्रखंड और अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जाति आय आवासीय प्रमाण पत्र, जमीन मोटेशन सहित अन्य मामलों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
यशोदा देवी के पक्ष में मांगा वोट
उन्होंने एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी के पक्ष में लोगों से 5 सितंबर को मतदान करने की अपील की है. वही चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज झारखंड की जनता डुमरी की ओर देख रही है और एक बदलाव के नजरिए से लोग डुमरी को देख रहें हैं. आज हेमंत सोरेन की सरकार में लोग सुरक्षित नहीं है. प्रदेश में चोरी हत्या डकैती बलात्कार अपहरण का मामला बड़ा है. इसी को लेकर झारखंड मे बदलाव करने की जरूरत है और डुमरी से भी जेएमएम गठबंधन के उम्मीदवार को हटाकर एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार को जिताने की अपील की है.
बाबूलाल ने कहा कि रामगढ़ में मतदाताओं ने यह कर दिखाया है और वहां से एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार को लोगों ने जीताया वैसे ही डुमरी से भी एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार को भारी मतों से जिताने की अपील की है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज झारखंड में अधिकारी पैसा वसूल रहे हैं और सरकार तक वह पैसा पहुंचा रहे है. जिसके कारण आम लोगों का काम नहीं हो रहा है. यह सरकार लूट खसोट में लगी हुई है.
4 साल के कार्यकाल में हेमंत सोरेन ने झारखंड वासियों को दिया धोखा
वही गिरिडीह लोकसभा के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि हेमंत सोरेन की लगभग 4 साल के कार्यकाल में झारखंड के लोगों को धोखा दिया है. पूरे राज्य में जंगल राज्य का एक माहौल बना हुआ है. लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील की है और कहा है कि 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी झारखंड में एनडीए की सरकार ही बनेगी और बाबूलाल मरांडी झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे. सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार पर झारखंड के खनिज संपदाओं की लूट खसोट का आरोप भी लगाया है. कार्यक्रम में गिरिडीह लोकसभा के पूर्व सांसद रविंद्र पांडे कोडरमा लोकसभा के पूर्व सांसद रविंद्र राय गिरिडीह लोकसभा के सासंद चंद्र प्रकाश चौधरी बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो गोमिया विधायक लंबोदर महतो भी मौजूद थें.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार
4+