बासुकीनाथ में उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं ने अरघा से किया बाबा को जलाभिषेक


दुमका (DUMKA): सावन का पवित्र महीना शिव उपासना के लिए बेहद खास माना जाता है. बात जब सावन की सोमवारी की हो तो श्रद्धालुओं का उत्साह और बढ़ जाता है. आज सावन की पहली सोमवारी है. इस मौके पर दुमका के विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ मंदिर में जलार्पण के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. पूरा बासुकीनाथ क्षेत्र गेरुवा वस्त्रधारी शिव भक्त से भरा पड़ा है. हर-हर महादेव, ॐ नमः शिवाय और बोल बम के नारे से गुंजायमान है.

यह भी पढ़ें:
देवघर: श्रावण की पहली सोमवारी में कांवरियों की लंबी कतारें, रात से ही लगने लगा था भक्तों का जत्था
अरघा की व्यवस्था
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण दो वर्षों तक श्रावणी मेला का आयोजन नहीं हो पाया था. यहीं वजह है कि इस वर्ष भक्ति में खासा उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही श्रद्धालु कतार बद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है. सुबह 3 बजे मंदिर का पट खुलने और सरकारी पूजा के बाद पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. सोमवार को अरघा के माध्यम से जलार्पण की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. डीसी रविशंकर शुक्ला और एसपी अम्बर लकड़ा खुद कमान संभाले हुए है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रसासन पूरी तरह मुस्तैद है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+