देवघर: श्रावण की पहली सोमवारी में कांवरियों की लंबी कतारें, रात से ही लगने लगा था भक्तों का जत्था


देवघर(DEOGHAR): दो साल बाद लगे श्रावणी मेला की पहली सोमवारी पर देवघर के बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुटी है. श्रावन की पहली सोमवारी और तिथि के अनुसार आज नाग पंचमी है. ऐसे में आज के तिथि के अदभुत संयोग के कारण आज का महत्व और भी बढ़ गया है. यही वजह है कि देवघर में पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक करने देर रात से ही कांवरियों की लंबी कतार लगने लगी थी. सुबह जलार्पण के लिए मंदिर का पट खुलने के पहले लगभग 12 किलोमीटर लंबी कतार लग चुकी थी. जानकारों के अनुसार दिन और तिथि के इस संयोग पर पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग के जलाभिषेक से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
ये भी देखें:
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को किया अलर्ट, कांवर यात्रा पर आतंकी हमले का जताया अंदेशा
मान्यता है कि श्रावन के पहले सोमवार को समुद्र मंथन के बाद विश्वश्रवा घोड़ा की प्राप्ति हुई थी जो गति, धन, वैभव और ऐश्वर्य का प्रतीक माना जाता है, इसलिए आज के दिन पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग पर गंगाजल अर्पण करने से सभी मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. यही कारण है कि आज इतनी बड़ी तादाद में श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने देवघर पहुंचे हैं. श्रावन की पहली सोमवारी पर रिकॉर्ड संख्या में बाबा का जलाभिषेक करने देवघर पहुंचे है. श्रद्धालुओं को जलार्पण में किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए प्रशासन की ओर से भी विशेष तैयारी की गयी है. मंदिर परिसर सहित पूरे मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट और सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. इतनी बड़ी तादाद में पहुंच रहे कांवरियों की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कतारवद्ध तरीके से श्रद्धालु अर्घा के माध्यम से बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण कर रहे हैं. वहीँ, कमजोर, असहाय श्रद्धालु के लिए लगाए गए बाहरी अर्घा से भी जलार्पण करने वालों की काफी भीड़ देखी जा रही है. उमड़ रही भीड़ के अनुसार डेढ़ लाख के आसपास आज कांवरियां जलार्पण कर सकते हैं.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+