बोर्ड एग्जाम देने वाले छात्रों के लिए ‘How's The Josh’ कार्यक्रम का आयोजन, बढ़ाया जाएगा स्टूडेंट्स का आत्मविश्वास

रांची(RANCHI): झारखंड में मैट्रिक व इंटर बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं. ऐसे में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों में आत्मविश्वास को बढ़ाने, परीक्षा से संबंधित तनाव को कम करने और प्रभावी परीक्षा की तैयारी के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग 11 फरवरी से ऑनलाइन प्रेरणात्मक कार्यक्रम का आयोजन करने वाली है. इस कार्यक्रम का नाम “हाउज़ द जोश!! "Unlock Your Potential: Excel in Boards and Beyond” रखा गया है. यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक यानी की डेढ़ घंटे तक का होगा. इस कार्यक्रम के जरिए छात्रों को उनकी तैयारी और प्रेरणा में मदद मिलेगी.
बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले सभी छात्रों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस (VC) ज़ूम लिंक के माध्यम से यह कार्यक्रम आयोजित होगा. यह द्विपक्षीय संवाद होगा, जिसमें छात्र अपने प्रश्न भी वक्ताओं से पूछ सकेंगे. वहीं, छात्रों के शैक्षिक अनुभव को समृद्ध करने के लिए इस कार्यक्रम के मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में डॉ. मनोहरलाल (शैक्षणिक सलाहकार), डॉ. अशोक कुमार (स्कूल प्रबंधक, हजारीबाग), शुभेंदु मजूमदार (स्कूल प्रबंधक, पश्चिम सिंहभूम), महेंद्र प्रसाद सिंह (स्कूल प्रबंधक, बोकारो) और बदल राज (DSE, रांची) शामिल होंगे.
इस संबंध में सभी सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के प्राचार्यो/प्रभारी प्राचार्यों को पत्र भी भेजा गया है. भेजे गए पत्र में प्राचार्यो/प्रभारी प्राचार्यों से अनुरोध किया गया है कि बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्रों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करें. साथ ही प्रधानाचार्य/HM, स्कूल प्रबंधक और विषय शिक्षक भी इस ऑनलाइन कार्यक्रम में सम्मिलित हों और यह सुनिश्चित करें कि विद्यालय की सक्रीय भागीदारी इस प्रेरणात्मक कार्यक्रम में रहे.
4+