जमशेदपुर: रामनवमी पर्व को लेकर सभी तैयारियां पूरी, जिला प्रशासन ने घाटों का किया निरीक्षण, जवानों को दिया विशेष निर्देश

जमशेदपु (JAMSHEDPUR):हर वर्ष जमशेदपुर में रामनवमी बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है, इसी तरह इस साल भी रामनवमी 6 अप्रैल को धूम धाम से मनाया जाएगा.वही जमशेदपुर मे रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी है. बता दे जहां शहर में 188 लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी मिला कर कुल 220 अखाड़ा है.रामनवमी की पूजा 6 अप्रैल को होगी वही 7 अप्रैल को विसर्जन शहर के विभिन्न नदी घाटों पर किया जाएगा. वहीं आज जिला के डीसी अनंय मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल के साथ तमाम अधिकारियो ने नदी घाटों का निरिक्षण किया. जिला प्रशासन की टीम ने सभी घाटों पर बिजली, पानी और साफ सफाई एवं किस प्रकार विसर्जन के दिन क्या क्या और व्यवस्था करना है, इन सारी चीजों की जानकारियां ली. जिला के डीसी ने कहा कि तमाम घाटों पर सभी प्रकार की व्यवस्था देखी जा रही है, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. इसको लेकर तैयारियां जोरो शोरो से की जा रही है.
सभी घाटों पर पुलिस बल और सादे लिवास में पुलिस बल की तैनाती
जिला के एसएसपी ने कहा कि शहर के तमाम घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. पुलिस बल की तैनाती और सुविधा का धयान दिया रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने कहा कि सभी घाटों पर पुलिस बल के साथ सादे लिवास में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इसका जायजा लिया जा रहा है. तैनात सभी जवानों को विशेष दिशा निर्देश दिया गया है.
4+