रांची(RANCHI): झारखंड के जेलों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा होता है. जेल में बंद आरोपी फोन का इस्तेमाल कर रहे है. जेल से केस मैनेज से लेकर धमकी भरे कॉल किये जा रहे है. जेल से ही पूरे सिंडिकेट का संचालन किया जा रहा है. कुछ ऐसा ही शराब घोटाला के आरोपी योगेंद्र तिवारी ने किया है. योगेंद्र तिवारी ने जेल से एक अखबार के संपादक को धमकी दी है.इस मामले में अब ईडी ने जांच तेज कर दी है.जेलर प्रमोद कुमार को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर तलब किया है.जेलर से पूछताछ शुरू हो गई है.
बता दे कि बिरसा मुंडा जेल में बंद शराब घोटाले के आरोपी योगेंद्र तिवारी जेल में बड़े ही आराम से फोन का इस्तेमाल कर रहे है.ऐसा लग रहा है कि वह जेल ना जाकर किसी जगह छुट्टी मनाने गए है.जेल में फोन समेत अन्य सुविधाएं दी जा रही है.इस मामले में अब ईडी जेलर से पूछताछ कर रही है.जेलर से सवाल किया जा रहा है कि आखिर कैसे जेल में फोन का इस्तेमाल हो रहा है.
अगर देखे तो यह कोई नया मामला नहीं है.इससे पहले प्रेम प्रकाश,पंकज मिश्रा समेत अन्य पर भी जेल मैनुअल का उलंघन किया गया है.सभी मामलों में ईडी ने कई बार जेल में छापेमारी की लेकिन जेल में किसी तरह का कोई सुधार नहीं हुआ.
4+