रांची(RANCHI): झारखंड में जमीन घोटाले की जांच ईडी करीब एक साल से कर रही है. सेना की जमीन हेरा फेरी मामले से ED की जांच झारखंड में शुरू हुई थी. लेकिन अब ED की जांच सेना की जमीन तक सीमित नहीं है. ऐसी दर्जनों जमीन के दस्तावेज ईडी को मिले जिसे फर्जी तरीके से रसूख के दम पर खरीद बिक्री की गई है. ऐसी ही जमीन बाजरा मौजा और बरियातू में है. इसकी भी जांच ईडी कर रही है. इन दोनों जमीन के बारे में कई लोगों से पूछताछ हुई है. उस पूछताछ में निकली कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए अब CM हेमंत सोरेन को समन जारी किया गया है.
विष्णु, प्रेम और अमित से पूछताछ में CM का जुड़ा नाम
बता दे कि जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार विष्णु अग्रवाल से ईडी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. विष्णु अग्रवाल से पूछताछ के दौरान जेल में बंद पवार ब्रोकर प्रेम प्रकाश से भी ईडी ने पूछताछ किया है.इससे पहले कोलकाता के चर्चित कारोबारी अमित अग्रवाल से लंबी पूछताछ की गई थी इस पूछताछ के बाद उसे भी ईडी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अब सभी से पूछताछ के बाद जमीन हेरा फेरी की जांच की सुई सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन तक जा रही थी. पूरे मामले को समझने के बाद ईडी ने आखिर कार CM को हाजिर होने का आदेश जारी कर दिया है.
करोड़ों की जमीन कौड़ियों में खरीद बिक्री
बरियातू इलाके में करीब 5 एकड़ एक जमीन है,इस जमीन को फर्जी तरीके से खरीद बिक्री की गई है.करोड़ों की जमीन कौड़ियों के भाव में खरीद बिक्री दिखाई गई है. बताया जा रहा है कि पूछताछ में इस जमीन में CM की संलिप्तता मिली है .जिसे ईडी सुलझाने की कोशिश में लगी है.14 अगस्त को CM हेमंत सोरेन ED दफ्तर पहुंचेंगे. ईडी दफ्तर में उनसे लंबी पूछताछ की जाएगी. पूछताछ के लिए दिल्ली से ED के बड़े अधिकारी रांची पहुंचेंगे.
4+