गुमला (GUMLA) : जिले के रायडीह में पिछले दिनों अगवा कर एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी. बाजार से लौटने के क्रम में नाबालिग लड़की को जंगल के रास्ते आने के क्रम में अगवा कर लिया गया था. 3 अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों के चंगुल से एक लड़की बच गई थी.
इस सनसनीखेज घटना के बारे में जानिए विस्तार से
28 दिसंबर को वैरायटी थाना क्षेत्र नाबालिक अपनी एक सहेली के साथ किताब बाजार गई थी, वहां से जब लौट रही थी तो बीच में जंगल पड़ता है. जब जंगल से गुजर रही थी तो 19 वर्षीय अनूप बेक घात लगाए बैठा था. अनूप ने दोनों लड़कियों को पकड़ लिया और जंगल के अंदर ले गया. एक लड़की किसी तरह चंगुल छुड़ाकर भाग खड़ी हुई. अनूप ने अपने बड़े भाई अनिल बेक को भी बुला लिया. साथ में अपने दोस्त रोबिन को भी बुलाया.
तीनों ने इस नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया. घर नहीं लौटने पर परिजन उसे खोजने निकले, पर वह नहीं मिली. चंगुल से भागी लड़की ने भी डर से किसी को कुछ नहीं बताया. देर रात पीड़िता घर लौटी तो वह काफी डरी हुई थी. उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी.
परिजनों ने दूसरे दिन रायडीह थाना को इसकी सूचना दी. बातचीत के दौरान जो नाम सुना उसे पुलिस को बताया. पुलिस ने घटना को गंभीरता से लिया. टीम गठित कर छानबीन शुरू की गई. कॉल डंप करवाया गया. उससे मिले लिंक के आधार पर पुलिस ने तीनों को एक ही स्थान से गिरफ्तार किया. इस घटना से सनसनी फैल गई थी.
4+