धनबाद हो या रांची सड़क से बैंकों तक की सुरक्षा पर पुलिस की नजर लेकिन नहीं हो रहा क्राइम कंट्रोल


धनबाद(DHANBAD): चुनाव के बाद धनबाद हो या रांची,अथवा अन्य जिले अचानक अपराध का ग्राफ बढ़ गया है. इसको देखते हुए धनबाद पुलिस सड़क से लेकर बैंकों तक की सुरक्षा को लेकर सख्त हो गई है. आज साल का अंतिम दिन है .इस वजह से सड़क पर भी पुलिस सक्रिय है. तो बैंकों की सुरक्षा के लिए भी सक्रियता बढ़ा दी गई है. सोमवार को धनबाद के सिटी एसपी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने धनबाद जिले के कई बैंकों का औचक निरीक्षण किया. करंसी चेस्ट की सुरक्षा की समीक्षा की. इसके लिए विशेष अभियान चलाया गया .बैंक प्रबंधकों को कुछ खास निर्देश दिए गए. बैंक परिसर के अंदर एवं बाहर संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखने की जरूरत बताई गई .अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे से कड़ी निगरानी रखने, सभी आने-जाने वालों की एंट्री रजिस्टर में नाम ,पता और फोन नंबर के साथ सुनिश्चित करने, बैंक की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को बैंक के अंदर आने-जाने वालों की जांच करने के निर्देश बैंक प्रबंधकों को दिए गए. आपातकाल की स्थिति में उपयोग में लाने वाले इमरजेंसी अलार्म की भी जांच की गई. बैंक मैनेजरो को कहा गया कि बैंक से बड़ी रकम की निकासी से पहले स्थानीय पुलिस को सूचना दी जाए. ताकि उन्हें सुरक्षा दी जा सके. हालांकि बैंकों को यह निर्देश तो पहले से ही है, लेकिन सोमवार को इसकी औचक जांच की गई. किन बैंकों में सुरक्षा की क्या व्यवस्था है, इसको परखा गया. इधर, आज साल 2024 का अंतिम दिन है. लोग पुराने साल की विदाई करेंगे और नए साल का स्वागत करेंगे. इस दौरान हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस ने खास व्यवस्था की है. साल के अंतिम दिन व नए साल में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है .पिकनिक स्पॉट पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. सादे लिवास में भी पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे. मैथन, भठिंडा फॉल, बिरसा मुंडा पार्क समेत अन्य पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से कैमरे से निगरानी की जाएगी. शराब पीकर वाहन चलाते ,तेज गति से वाहन चलाते पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ कार्रवाई का निर्देश एसएसपी ने सभी थानेदारों को दिया है
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+