DHANBAD: सीआईएसएफ जवानों ने कैसे बचाई अपनी जान, आप भी जानिए


धनबाद (DHANBAD): बीसीसीएल के ब्लॉक दो क्षेत्र के बेनिडीह रेलवे साइडिंग के पास सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ जवानों को हवाई फायरिंग कर बुधवार को अपनी जान बचानी पड़ी. हुआ यह कि साइडिंग के पास जवान अपनी ड्यूटी कर रहे थे और अगल -बगल के गांव वाले कोयला चुनने पहुंचे. जवानों ने उन्हें रोका, इस पर गांव वालों ने पथराव कर दिया.
पथराव भी हल्का-फुल्का नहीं, ताबड़तोड़ पथराव किया गया. कोई चारा नहीं देख बचाव में सीआईएसएफ जवान एमके चौहान ने हवाई फायरिंग की. उसके बाद भीड़ तितर-बितर हुई. फायरिंग करने वाले जवान पथराव में चोटिल भी हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए डुमरा रीजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद सीआईएसएफ के वरीय अधिकारी और बाघमारा पुलिस पहुंच कर जांच कर रही है. आपको बता दें कि एक बार फिर धनबाद में कोयला चोर सिर उठाने लगे हैं और जगह-जगह टकराहटे होने की खबरें आने लगी है.
धनबाद से ओम प्रकाश की रिपोर्ट
4+