झारखंड की संस्कृति का उत्सव, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज गुमला के कार्तिक जतरा में होंगी शामिल, कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी रहेंगे मौजूद


गुमला (GUMLA): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज गुमला जिले के रायडीह प्रखंड में आयोजित दो दिवसीय अंतरराज्यीय जन सांस्कृतिक समागम ‘कार्तिक जतरा’ में शिरकत करेंगी. यह आयोजन पंखराज साहेब कार्तिक उरांव चौक बैरियर बगीचा, मांझाटोली में किया जा रहा है. कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से आई आदिवासी पारंपरिक नृत्य मंडलियां अपनी लोक कला और संस्कृति का प्रदर्शन करेंगी.
राष्ट्रपति के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल उरांव, एसटी-एससी विषयक संसदीय समिति के अध्यक्ष फगन सिंह कुलस्ते सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. इस आयोजन को लेकर जिले में उत्साह का माहौल है.
राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए हर स्तर पर निगरानी रखी जा रही है.
सुरक्षा कारणों से गुमला जिले के हवाई क्षेत्र को आज सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित किया गया है. इस दौरान ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और अन्य हवाई उपकरणों के संचालन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से रांची लौटेंगी और वहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इन दिनों तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होंने जमशेदपुर में करनडीह जाहेरथान में आयोजित ओलचिकी लिपि के शताब्दी समारोह और आदित्यपुर स्थित एनआईटी के 15वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया था.
कार्तिक जतरा के माध्यम से आदिवासी संस्कृति, परंपरा और विरासत को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. राष्ट्रपति की उपस्थिति से इस आयोजन को विशेष महत्व मिला है और स्थानीय लोगों में इसे लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.
4+