रांची(RANCHI): - राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के गठन के लगभग साढ़े तीन साल के बाद कुछ बोर्ड का गठन किया गया है. इससे गठबंधन सरकार में साझीदार कांग्रेस के नेताओं के चेहरे खिल गए हैं. हेमंत सरकार ने आवास बोर्ड और धार्मिक न्यास बोर्ड का गठन किया है. विधि विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार हजारीबाग के जय शंकर पाठक धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष बन गए हैं. कांग्रेस के महासचिव और प्रदेश प्रवक्ता रांची के रहने वाले राकेश सिन्हा को धार्मिक न्यास बोर्ड का सदस्य बनाया गया है. पलामू के हृदयानंद मिश्रा को भी धार्मिक न्यास बोर्ड का सदस्य बनाया गया है. अजय नारायण मिश्रा जो देवघर के रहने वाले हैं उन्हें भी धार्मिक न्यास बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है. पलामू के रहने वाले संजीव तिवारी को भी धार्मिक न्यास बोर्ड का सदस्य बनाया गया है. इस संबंध में विधि विभाग ने अधिसूचना जारी की है.
इसके अतिरिक्त हेमंत सरकार ने आवास बोर्ड का भी गठन किया है. रामगढ़ के रहने वाले संजय लाल पासवान को आवास बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. रांची के रहने वाले अभिलाष साहू को आवास बोर्ड का सदस्य बनाया गया है. पाकुड़ के रहने वाले गुलाम अहमद गोकुल को भी सदस्य बनाया गया है. धनबाद के रहने वाले पवन महतो को भी आवास बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया. आवास बोर्ड के गठन के संबंध में नगर विकास विभाग ने शनिवार को अधिसूचना जारी की है.
आवास बोर्ड और धार्मिक न्यास बोर्ड के गठन के बाद से सरकार में शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेश और राजद के नेताओं में एक बार फिर से आस जगी है कि उन्हें भी जगह मिल सकती है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस को बोर्ड,निगम और आयोग में से 12 स्थान मिलेंगे. झारखंड मुक्ति मोर्चा को 18 और राजद को एक या दो बोर्ड, निगम में स्थान मिल सकता है.
4+