बोकारो (BOKARO): बोकारो जिले के टीटीपीएस परियोजना से डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक बिछाया गया है. इसी रेलवे ट्रैक के बोकारो नदी पर ओवरब्रिज बना हुआ है. शनिवार को इस रेलवे ट्रैक में बने ओवरब्रिज से गिरकर भोलानाथ शिकारी नामक बिरहोर की मौत हो गई. बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला निवासी भोलानाथ शिकारी मानसिक रूप से विक्षिप्त था. वह अपनी पत्नी टुरी शिकारी के साथ बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत सियारी पंचायत में अपने भगिनी के घर 15 दिनों पूर्व इलाज हेतु आया था.
मानसिक रूप से विक्षिप्त था भोलानाथ
इस संबंध में मृतक की पत्नी टुरी शिकारी ने बताया कि वह अपने पति के ईलाज के लिए 15 दिन पहले पुरुलिया से सियारी बिरहोरटंडा आई थी. शुक्रवार की रात में भोलानाथ शिकारी खाना खाकर सो गया. लेकिन कब वह रात मे उठकर बोकारो नदी पहुचा किसी को पता नहीं. जिसके बाद शनिवार की सुबह काफी खोजबीन करने के बाद लोगों से जानकारी मिली एक शव बोकारो नदी मे पड़ा है. वहां जाने पर शव की पहचान भोलेनाथ शिकारी के रुप मे किया गया.
बोकारो नदी मे एक व्यक्ति के शव पडे होने की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. नदी में शव मिलने की सूचना मिलते ही तुलबुल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुकेश सोरेन, उपमुखिया नरेश साव, करण मुंडा ,दुलारचंद केवट सहित अन्य लोग बोकारो नदी पहुंचे. इसकी सुचना गोमिया थाना को दिया गया.
पंचनामा कर परिजनों को सौपा गया शव
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुट गई. जिसके बाद भोनेनाथ के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करने का विरोध करने लगे. जिसके बाद स्थानिय पिलस ने शव का पंचनामा कर शव को परिजनों को सौप दिया.
रिपोर्ट. संजय कुमार
4+