धनबाद के तोपचांची में फल कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली,गंभीर हालत में अस्पताल में चल रहा इलाज

धनबाद(DHANBAD):धनबाद के तोपचांची में सोमवार की रात फिर फायरिंग हुई. बाइक पर सवार दो अपराधियों ने फल कारोबारी रमेश भगत को गोली मार दी. गोली लगने के बाद रमेश भगत को पहले सीएचसी ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया. उनकी स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है. गोली चलने के बाद अफरा तफरी मच गई. यह घटना तोपचांची के भवानी चौक पर हुई है. बताया जाता है कि रमेश भगत अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे .जैसे ही भवानी चौक पहुंचे ,पीछे से बाइक पर सवार दो अपराधी आए और सटाकर गोली मार दी. हमलावरों ने दो फायर किए. जिसमें एक मिस कर गई और दूसरी गोली उन्हें लगी. गोली लगने के बाद रमेश भगत दौड़कर भवानी चौक स्थित पेट्रोल पंप पहुंचे. वहां से उन्होंने खुद फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस तत्काल पहुंची और रमेश भगत को तोपचांची साहू बहियार सीएचसी ले जाया गया. फिर उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया. फायरिंग करने के बाद अपराधी गोमो की ओर फरार हो गए. पुलिस अगल-बगल के सीसीटीवी की जांच कर रही है. गोली उनके गाल के दाहिनी तरफ को चीरते हुए अंदर गई है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+