रांची(RANCHI): देर रात मोहम्मद शमशाद अपने बेटे जैद और बेटी जिकरा परवीन को स्कूटी में बैठा कर शायद कहीं से अपने घर जा रहे थे. सभी बहुत खुश थे. लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी ये खुशी बस चंद लम्हों के लिए हैं. कुछ पल के बाद जो हुआ, उसने मोहम्मद शमशाद के पूरे परिवार को खत्म कर दिया. मोहम्मद शमशाद और उनके बेटे जैद की मौत हो गई, वहीं बेटी जिकरा परवीन ज़िंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है. गलती उनकी शायद बस इतनी थी कि वे सड़क पर स्कूटी से जा रहे थे. उन्हें नहीं पता था कि उनका सड़क पर सफर करना उनके लिए काल बन जाएगा.
दरअसल, राजधानी रांची के मेन रोड में देर रात हुई भीषण सड़क हादसे में मोहम्मद शमशाद और उनके बेटे जैद की मौत हो गई, वहीं बेटी जिकरा परवीन गंभीर रूप से घायल हैं. यह सड़क दुर्घटना मन रोड के अंजुमन प्लाज़ा के पास हुआ.
रात करीब एक बजे हुई दुर्घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि देर रात एक बजे के करीब यह हादसा हुआ है. तेज रफ्तार में आ रही क्रेटा कार ने अंजुमन मार्केट के सामने एक स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कूटी दो हिस्सों में बंट गया. इस घटना में मोहम्मद शमशाद और मोहम्मद जैद नामक व्यक्तियों की मौत हो गई. वहीं जिकरा परवीन गंभीर रूप से घायल हैं.
कार चालक की भी हुई मौत
कार की टक्कर के बाद स्कूटी सवार शमशाद, जैद और जिकरा सड़क से छींटक कर डिवाइडर से टकरा गए. इस घटना में शमशाद और जैद को सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं जिकरा के कमर की हड्डी टूट गई. इस हादसे में कार का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद उसे रिम्स ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद मेन रोड में लोगों की भीड़ जुट गई. काफी हंगामा हुआ. हंगामा को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
4+