दुमका(DUMKA): दुमका जिला के शिकारीपाड़ा प्रखंड के बरमसिया गांव में अजीत दत्त नामक व्यक्ति द्वारा सरकारी जमीन पर नाश्ता दुकान चलाना महंगा पड़ा. एसडीओ महेश्वर महतो के आदेश पर शिकारीपाड़ा सीओ राजू कमल और शिकारीपाड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी से नाश्ता दुकान को तोड़वा दिया. प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप है.
सीओ राजू कमल ने बताया कि वर्ष 2019-20 में ही यह मामला सामने आया था. नाश्ता दुकानदार को इस बाबत नोटिस भेजा गया. नोटिस में दुकान को अविलंब हटाने का आदेश दिया गया था. दुकानदार ने आदेश की अवहेलना की. नियम के अनुसार, तीन नोटिस दिए जाने के बाद आज यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति सरकारी जमीन को अतिक्रमण करते हैं, वे इस तरह की कार्रवाई के लिए तैयार रहे.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+