Tnp desk:- कलम के सिपाही सालों भर अपनी लेखनी से समाज को जागरुक करने के साथ-साथ उनकी समस्याओं को सभी के सामने पेश करते रहते हैं. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारों को नववर्ष के आगमन पर राजधानी रांची के नामकुम में सम्मानित किया गया. टाटा रोड पतरा टोली में स्थित विनंदिनी आवास में सांसद प्रतिनिधि मनोज सिंह की ओर से पत्रकार सम्मान सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमे कई पत्रकारों ने शामिल होकर अपनी भागीदारी निभाई. सांसद प्रतिनिधि मनोज सिंह ने पत्रकारों को लोकतंत्र का प्रहरी बताया, जो समाज के मार्गदर्शक और आईना है. उनका साफ बोलना था रात में हम बेफिक्र सोते हैं, औऱ कलम के सिपाही जान जोखिम में डालकर खबरें जुटाते हैं, तब ही हमे सुबह-सुबह ताजी खबरे नसीब होती है. समाज औऱ राष्ट्र के निर्माण में इनके किरदार को कभी कम करके नहीं आंका जा सकता है.
कार्यक्रम में कई नेताओं ने की शिरकत
इस अवसर पर मौजूद राज्य सभा सांसद प्रो आदित्य साहू ने भी अपनी बात रखी. उनका कहना था कि जब से केन्द्र में मोदी जी की सरकार बनीं है. किसान, गरीब, युवा, और महिलाओ के लिए किसान सम्मान निधि, स्वच्छ भारत मिशन, जनधन योजना, सहित अनेकों कल्याण कारी योजनाएं चल रही है. राम मन्दिर निर्माण, धारा 370 जैसे समस्याओं का समाधान पीएम नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व की देन हैं. उन्होंने बोला कि पत्रकार लोकतंत्र के प्रहरी है. रांची से बीजेपी के सांसद संजय सेठ ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और बोला कि मोदी जी के काम, उनका नेतृत्व औऱ देश हित मे लिए जा रहे निर्णयो से प्रभावित होकर देश की एक-एक जनता उनके साथ जुड़कर काम करने को तैयार है. उन्होंने कहा कि पत्रकारों को सकरात्मक दृष्टि से चीजों को समाज के सामने लाने का काम करना चाहिए. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने भी इस आय़ोजन में अपनी बात रखी . उनका मानना था कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओ की पार्टी है. युवा और महिलाएं विशेषकर पार्टी के साथ बहुत तेजी से जुड़ रहे है. सबका साथ सबका विश्वास का मंत्र सभी ने स्वीकार किया है.
पत्रकारों को किया गया सम्मानित
पत्रकार मिलन सह सम्मान समारोह में कई लोगों को सम्मानित किया गया. जिसमे नेशन एक्स्प्रेस के गुलजार खान, शादाब खान, न्यूज़ मददगर के समर खान, दैनिक जागरण के मुकेश शर्मा,हिंदुस्तान के सुराजमानी सिंह, आज़ाद सिपाही के सतीश ठाकुर, कोयलांचल टीवी के रितिक कुमार व पूजा कुमारी, रफ्तार न्यूज़ के अमित शर्मा, झारखंड न्यूज़ लाइन के शदाब शामिल रहे. राज्य सभा सांसद प्रो आदित्य प्रसाद साहू और सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह ने शॉल ओढ़कर सम्मानित किया. इस दौरान पत्रकार समर खान औऱ गुलजार खान ने भी सभा को संबोधित किया. इस कार्यक्रम के दौरान गोल्डी सिन्हा औऱ नरेन्द्र बाल्मीकि की अगुवाई में काफी काफी संख्या में कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए. जिनमे विवेक पूर्ति, संतोष कुमार, अमित कुमार, सूरज लकड़ा, सहित दर्जनों लोग शामिल हुए.
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन ज़िलाधायक्ष् सुरेंद्र महतो ने किया. इन गणमान्य के अलावा मौके पर अमरनाथ चौधरी, जिला परिषद रामौतार केरकेट्टा, मुखिया कार्मेल कछप्, प्रभु दयाल बडाइक्, विजय बहादुर सिंह, बिरसा पहान,अनिता तिर्की, भानुमती देवी, रूपा चौहान, पार्वती देवी, बिकू सिंह, अनिरूध पांडे, विकास सिंह, पिंटू सिंह, प्रमोद सिंह, गोपाल चौधरी, रवि कुमार, बिनोद साहू, अशोक मुंडा, सुबोध सिंह, संतोष सिंह, हरिकांत सिंह, अरुण झा, ललन ठाकुर, संदीप कुमार, अजीत सिंह, कन्हैया सिंह, प्रदीप सिंह, किनु सिंह, दिनेश कुमार, टिंकू झा, अखिलेश यादव, रामाधार सिंह, मीनू देवी, शंकर पांडे, विमल कुमार, शिव मिश्रा, ओम मिश्रा, प्रकाश भारती, पृथ्वी सिंह, देव सिंह, बिनोद सिंह, कृष्णा कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
4+