गढ़वा(GARHWA): प्यार को पाने की चाहत में अब धरना एक नया स्टाइल बन गया है. आए दिन प्रेमिका अपने प्यार के लिए प्रेमी के घर की दहलीज पर धरना देने पहुंच जाती हैं. ऐसी ही एक खबर गढ़वा से आ रही है. जहां प्रेमी को पाने के लिए एक महिला दस दिनों से अपने आशिक के घर पर धरने पर बैठी है. इतना ही नहीं, लड़की की गोद में एक बच्चा भी है. जिसे लेकर लड़की का दावा है कि बच्चा उसके प्रेमी सुजीत का है. वहीं, अब इस हाई वोल्टेज ड्रामा को देख लड़का और उसके परिजन घर छोड़ कर फरार हो गए हैं. यह मामला मेराल थाना क्षेत्र के देवगाना गांव से सामने आया है. इस मामले में प्रेमिका ठंड में धरने पर बैठ कर न्याय की गुहार लगा रही है.
वहीं, प्रेमिका ने बताया कि वह न्याय की मांग कर रही है जबकि प्रेमी सुजीत और उसके परिवार वाले घर छोड़कर फरार हैं. उसने बताया कि वह धुरकी प्रखंड के टाटीडिरी गांव की निवासी हैं. पिछले साल छठ महापर्व के दौरान वह अपनी बड़ी बहन के घर देवगाना गांव आई थी. वहीं उसकी मुलाकात बहन के चचेरे देवर सुजीत प्रजापति से हुई. जिसके बाद दोस्ती का यह रिश्ता प्यार में बदल गया. रेखा ने कहा कि, “हम दोनों ने कई बार मुलाकात की और फोन पर बात होती रहती थी.
रेखा ने बताया कि, होली के समय जब वह गर्भवती हुई तो उसके प्रेमी सुजीत ने कहा कि बच्चे के जन्म के बाद वह घर वालों को बताएगा ताकि गर्भपात जैसी स्थिति न हो.” रेखा ने बताया कि सितंबर में गढ़वा महिला थाना में उसने शिकायत दर्ज कराई. लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो 5 नवंबर को वह अपने बच्चे के साथ सुजीत के घर पहुंच गईं. लेकिन सुजीत और उसके परिवार ने घर छोड़ दिया और अब घर पर ताला लगा है. वहीं, एकल महिला समूह की प्रखंड अध्यक्ष बबिता ने बताया कि यह गलत हुआ है. रेखा को छोड़ घर के लोग भी फरार हैं. हमलोग इस मामले को लेकर जिला तक जाएंगे.
रिपोर्ट: धर्मेन्द्र कुमार
4+