धनबाद(DHANBAD):धनबाद की टुंडी के ग्रामीण अपने घर में किसी प्रकार की शराब, हड़िया ,महुआ आदि नहीं रखें, और रात में सतर्कता बरते ये अपील है वन विभाग की. वन विभाग ने टुंडी के लोगों को सचेत किया है. टुंडी प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र स्थित फतेहपुर पंचायत में शुक्रवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया. हाथियों ने सुखन हेंब्रम और सोमरा हेंब्रम के घरों को तोड़ डाला .फसल को भी नष्ट कर दिया.
ग्रामीण इलाको में फिर पहाड़ से उतारा हाथियों का झुंड
टुंडी के पहाड़ियों में 25 हाथियों का दल एक महीने से डेरा जमाए हुए हैं. हाल के दिनों में वह पहाड़ियों पर ही रहे. गांव में नहीं आए. इसलिए गांव के लोग भी निश्चिंत हो गए थे. लेकिन शुक्रवार की रात अचानक हाथियों का झुंड पहाड़ियों से उतर कर पहुंच गया और तोड़फोड़ शुरू कर दी. टुंडी के ग्रामीण इलाकों में हाथियों का आतंक कम नहीं रहा है. हाथियों का झुंड पहाड़ पर रहता है और एकाएक उतरकर गांव में प्रवेश कर जाता है.
हाथियों ने जमकर घरों में की तोड़फोड़
फिर तोड़फोड़ और उत्पात मचाता है. ग्रामीण इलाकों में महुआ से शराब बनाने के लिए घरों में महुआ रखे जाते हैं .खुद पीने के लिए महुआ से ग्रामीण शराब भी बनाते हैं. हाथियों का झुंड महुआ की महक पर पहुंचता है और महुआ खाने और शराब चट करने के बाद और अधिक मदमस्त हो जाता है. फिर उत्पात मचाता है.
25 हाथियों के दल ने एक महीने से जमाया डेरा
इस क्रम में उन्हें भगाने की जो भी कोशिश करता है, उनकी जान तक ले लेते हैं. वैसे वन विभाग ने मशालची टीम को तैनात कर दिया है. लेकिन हाथी कब उतरेंगे यह कोई नहीं जानता. यह बात अलग है कि वन विभाग ने टुंडी इलाके के 5 गांव में प्रयोग के तौर पर सेंसर भी लगाने का काम शुरू कर दिया है. यह एक विशेष प्रकार का सेंसर है, जो हाथियों के आने के पूर्व ही सूचना दे देगा और ग्रामीण सचेत हो जाएंगे. अगर यह प्रयोग सफल हुआ तो टुंडी के अन्य क्षेत्रों में भी लगाने की योजना है
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+