धनबाद(DHANBAD):रांची से कोलकाता के बीच धनबाद होकर चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस और वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर अब कोई कन्फ्यूजन नहीं है. शताब्दी भी चलेगी और बंदे भारत सर ट्रेन भी चलेगी. सिकंदराबाद में 5 से 7 जुलाई के बीच हुई इंडियन टाइम टेबल कमेटी की बैठक में लगभग ये निर्णय ले लिया गया है. सिकंदराबाद टाइम टेबल कमेटी की बैठक में वंदे भारत एक्सप्रेस को सुबह 5:20 बजे रांची से चलाने का समय निर्धारित किया गया है.
शताब्दी एक्सप्रेस और वंदे भारत ट्रेन के संचालन पर कन्फ्यूजन खत्म
ये ट्रेन दोपहर 11:55 पर हावड़ा पहुंचेगी. वापसी में हावड़ा से ट्रेन को दोपहर 3:30 बजे चलाने का निर्णय लिया गया है. आसनसोल, धनबाद ,बोकारो रुकते हुए रात 10:10 पर रांची पहुंचेगी. पहले वंदे भारत के लिए जो समय तय किया गया था उसके अनुसार हावड़ा से इस ट्रेन सुबह 8 बजे रवाना करने की योजना थी और धनबाद होते हुए ट्रेन दोपहर 12:55 बजे रांची पहुंचने वाली थी.
इंडियन टाइम टेबल कमेटी की बैठक में लगभग निर्णय तय
वापसी दोपहर 3:20 बजे रांची से खुलकर रात 8:10 बजे हावड़ा पहुंचने का समय तय हुआ था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. यह व्यवस्था दुर्गा पूजा के पहले लागू हो सकती है. पहले चर्चा थी कि शताब्दी ट्रेन को बंद कर दिया जाएगा और उसके बदले वंदे भारत को पटरी पर उतारा जाएगा. लेकिन अब इसमें कोई कंफ्यूजन नहीं है .रांची और हावड़ा के बीच दोनो ट्रेन चलेगी. ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए शताब्दी एक्सप्रेस के समय में बिना कोई बदलाव किए ही वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने का निर्णय लिया गया है. झारखंड और पश्चिम बंगाल की राजधानी के बीच रेल संपर्क को और ठोस बनाने के लिए लंबे समय से कवायद चल रही थी.
शताब्दी एक्सप्रेस में बिना किसी बदलाव के इसी रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस
कोलकाता रूट पर चल रही शताब्दी एक्सप्रेस में बिना किसी बदलाव के इसी रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस अब चलेगी. सुबह में हावड़ा से एक तरफ शताब्दी एक्सप्रेस खुलेगी तो दूसरी ओर सुबह में रांची से बंदे भारत को रवाना किया जाएगा. वापसी में दोपहर बाद जिस समय रांची स्टेशन से शताब्दी चलेगी, उसी समय के आसपास हावड़ा से वंदे भारत दौड़ेगी. यानी यात्रियों को राहत मिलेगी. चर्चा थी कि शताब्दी एक्सप्रेस को बंद कर दिया जाएगा और उसी जगह बंदे भारत रेल चलाई जाएगी. लेकिन अब यह कन्फ्यूजन खत्म हो गया है. दोनों ट्रेनें चलेंगी और यात्री अपनी सुविधा के अनुसार यात्रा कर सकेंगे.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+