रांची (RANCHI): विश्वास मत हांसिल करने के बाद सीएम हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. राजभवन में सभी मंत्री राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन के समक्ष मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. इस दौरान झामुमो कोटे से बेबी देवी, हफिजुल हसन, दीपक बिरुवा, मिथिलेश ठाकुर, चंपाई सोरेन और बैजनाथ राम को मंत्री बनाया गया. वहीं गठबंधन दल से बन्ना गुप्ता, रामेश्वर उरांव, दीपिका पांडेय सिंह, रामचंद्र सिंह, सत्यानंद भोक्ता औऱ इरफान अंसारी ने मंत्री पद की शपथ ली है.
तीसरी बार झारखंड में हो रहा मंत्रिमंडल का विस्तार
बता दें कि पांच साल के कार्यकाल में यह तीसरी बार है जब झारखंड में मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. 2019 में विधानसभा चुनाव जितने के बाद हेमंत सोरेन का मंत्रिमंडल विस्तार हुआ था. लेकिन बीच में जमीन घोटाले मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद चंपाई सोरेन को झारखंड का सीएम बनाया गया. अब यह तीसरी बार है जब झारखंड में तीसरी बार हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री के पद पर है और हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है.
विधानसभा में हेमंत को मिले 45 वोट
जेल से निकलने के बाद चार जुलाई को हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. वहीं आज यानी 8 जुलाई को हेमंत ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था. जिसमें हेमंत सोरेन ने विश्वास मत हासिल कर लिया. विश्वास मत के पक्ष में 45 वोट पड़े. इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के बर्खास्त विधायक लोबिन हेंब्रम और निलंबित विधायक चमरा लिंडा का भी समर्थन मिला.
4+