टीएनपी डेस्क (TNP DESK): टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी टी-20 फॉरमेट से सन्यास ले चुके हैं. वहीं टीम इंडिया की यंग टीम जिम्बाब्वे के साथ पांच मैचों के टी-20 सीरीज खेलने जिम्बाब्वे पहुंची है. जिसमें कई यंग खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. तो कईयों का इंटरनेशनल डेब्यू हुआ है. लेकिन कई ऐसे यंग खिलाड़ी है जिन्हे बीसीसीआई ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इन्हीं में से एक भारतीय टीम के विकेड किपर बल्लेबाज ईशान किशन है, जिनका दर्द पहली बार देश और दुनिया के सामने छलका है.
“क्या हो गया, क्यों हो गया, मेरे साथ ही क्यों”
हाल ही में ईशान किशन ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए भारतीय टीम से बाहर होने पर अपना दर्द बया किया है. उन्होंने कहा कि 'मैं किसी भी बात से दुखी नहीं होना चाहता. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना जारी रखूंगा.' विकेटकीपर बल्लेबाज ने माना कि पिछले कुछ महीने उनके पक्ष में नहीं थे और जो कुछ हुआ उससे उन्हें आश्चर्य हुआ कि उनके साथ यह सब क्यों हुआ. साथ ही उन्होंने कहा कि यह निराशाजनक था. आज मैं यह नहीं कहना चाहता कि सब कुछ ठीक था. यह मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. आप बहुत कुछ झेलते हैं. मेरे दिमाग में ये सब चलता रहा कि यार क्या होगा, क्यों हो गया, मेरे साथ क्यों? ये सब चीजें तब हुईं जब मैं प्रदर्शन कर रहा था. मुझे सफर से थकान महसूस हुई. इसका मतलब था कि कुछ गड़बड़ है, मैं अच्छा या ठीक महसूस नहीं कर रहा था और इसलिए मैंने ब्रेक लेने का फैसला किया. इसी बीज जानकारी मिलती है कि बीसीसीआई ने मेरा कॉन्ट्रैक्ट कैंसल कर दिया. मैनें पिछले साल दिसंबर में भारत के साउथ अफ्रीका दौरे से ब्रेक मांगा था, लेकिन तब से लेकर अब तक टीम में वापसी नहीं हुई है. लेकिन मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखूंगा.
बीसीसीआई के सचिव ने दी थी सफाई
बीसीसीआई ने इशान किशन और श्रेयस अय्यर का कॉन्ट्रैक्ट जब कैंसल किया था उसके बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इसका खुलासा किया था कि इशान किशन और श्रेयस अय्यर को केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर करने का फैसला पूरी तरह से चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने लिया था. उन्होंने कहा कि "कोई भी अपरिहार्य नहीं है". बीसीसीआई के निर्देश के बावजूद घरेलू मैचों में शामिल न होने के कारण किशन और अय्यर को बाहर रखा गया. पिछले साल वनडे विश्व कप की समाप्ति के बाद किशन लंबे ब्रेक पर चले गए और आईपीएल तक अनुपलब्ध रहे, लेकिन अय्यर ने आखिरकार सेमीफाइनल और फाइनल सहित रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए कुछ मैचों में हिस्सा लिया. हालांकि, अय्यर तब भी आलोचनाओं का शिकार हुए जब पता चला कि उन्होंने मुंबई में कोलकाता नाइट राइडर्स के कैंप में भाग लिया था, जबकि उनकी घरेलू टीम रणजी ट्रॉफी मैच खेलने में व्यस्त थी.
4+