हेमंत ने चेताया, गांव में घूम रहे ठग, उड़ा ले जाएंगे मंईयां का पैसा! DBT के नाम पर चल रहा बड़ा खेल

रांची(RANCHI): झारखण्ड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर घमासान मचा है. इस बीच हेमंत सोरेन ने एक बयान दिया जिससे यह साफ़ है कि योजना को लेकर मुख्यमंत्री कितने गंभीर है. योजना को कैसे चलाना है और कैसे सभी बेटी के चेहरे पर ख़ुशी लाना है. यही वजह है कि बीच बीच में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने योजना में कई बदलाव किया जिससे कोई भी मंईयां छूटे ना और सभी के चेहरे खिलते रहे. हेमंत सोरेन ने अपने भाषण में कहा कि झारखण्ड में बेटी बहन को मज़बूत करने का काम किया है.आगे भी इतना मज़बूत करेंगे की कोई भी सवाल नहीं उठाएगा.
हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखण्ड की आधी आबादी को सीधे खाता में पैसा भेजने का काम सरकार कर रही है. आधी आबादी को अपने पैर पर खड़ा होने का हिम्मत दिया है. अभी सरहुल ख़त्म हुआ और भी कई पर्व है. मेले में खूब उत्साह के साथ मंईयां घूमती दिखी है. आखिर मेला कौन जाता है जिसके जेब में पैसा होता है. नया कपडा खरीद कर मिठाई खा कर पर्व में मस्ती किया है. हेमंत ने पूछा कि मेला कौन जाता है जिसके पास पैसा होगा वही ना जायेगा. उन्होंने कहा कि झारखण्ड की आधी आबादी को इतना मज़बूत करेंगे की यह मिल का पत्थर साबित होगा.
साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी बेटी बहन को यह भी चेताया की इस योजना का पैसा खाता में जाने के बाद ठग गैंग भी सक्रीय हो गया है. गांव गांव घूम कर DBT के नाम पर शिकार बना रहा है. इससे बचने की जरुरत है. कई शिकायत मिली जिसमें यह बात सामने आई है कि झारखण्ड की बेटी बहनो के खाते से पैसा उड़ जा रहा है.ऐसे में किसी को भी अपना आधार नंबर और बैंक खाता को नहीं दे जिससे कोई शिकार ना बना सके.
4+