जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): हेमंत सरकार की नीतियों के खिलाफ भाजपा के सचिवालय घेराव के दौरान हुए लाठी चार्ज के बाद राज्य में भाजपा काला दिवस मना रही है.भाजपा की ओर से सभी जिलों में काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज कराया गया साथ ही हेमंत सोरेन का पुतला भी दहन किया गया.इसी कड़ी में जमेशपुर में भी पुतला दहन किया गया.इसमें खुद प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश शामिल हुए.
भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुंह में काला पट्टी बांधकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि कल जिस तरह सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन द्वारा भाजपा के नेता कार्यकर्ताओं को पीटा गया है. यह झारखंड की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी और आने वाले चुनाव में इसका खामियाजा झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस को देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि हमारा प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था लेकिन पुलिस ने निहत्थे लोगों पर लाठी चलाई है. यह सब सरकार के इशारे पर हुआ है.
रिपोर्ट:रंजीत ओझा
4+