रांची(RANCHI): हेमंत सरकार के चार साल होने के उपलक्ष्य में रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य में हो रहे विकास की जानकारी लोगों से अवगत करा रहे हैं. इसी कार्यक्रम में सीएम सोरेन 4500 करोड़ रुपए की 350 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने जा रहे हैं. इसी बीच सीएम ने राज्य में पेंशन धारियों के लिए बड़ी घोषणा की है.
50 साल वालों को मिलेगा पेंशन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य में पेंशन धारियों के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि पहले राज्य में 60 साल के बाद लोगों को पेंशन दिया जाता था. लेकिन अब हमारी सरकार 50 साल वालों को पेंशन मुहैया कराएगी. उन्होंने कहा कि 20 वर्षों से पुरानी सरकार ने केवल 20 लाख लोगों को ही पेंशन दिया. लेकिन हमारी सरकार ने केवल चाल साल में 36 लाख 20 हजार लोगों को पेंशन दिया है. कहा कि झारखंड में कई ऐसे घर है, जहां पिता 98 साल के है, तो उन्हें भी पेंशन मिल रहा है. और बेटा अगर 60 साल का है तो उसे भी पेंशन दिया जा रहा है. यह केवल हमारी सरकार में ही हो सका है. लेकिन अब हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि आदिवासी परिवार के लोगों 60 नहीं बल्कि 50 साल की उम्र में पेंशन शुरू किया जाएगा. साथ ही बुजुर्ग विधवा को भी हमारी सरकार पेशन दे रही है.
लड़कर मिला हमें झारखंड राज्य
आगे उन्होंने कहा कि यह राज्य हमें लड़कर मिला है. दिशोम गुरू शिबू सोरेन के नेतृत्व में हमारा राज्य विकास की गति में आगे बढ़ रहा है. लेकिन अगर अब राज्य के गांव कसबों पर नजर डाले तो आपकों पता चल जाएगा कि 20 सालों में दूसरे सरकार ने क्या काम किया है. कोरोना काल में भी हमने अच्छा काम किया. कोरोना काल में किसी को भूखे सोने नहीं दिया. सभी को मुफ्त में राशन मुहैया करवाया.
सोशल मीडिया के जरिए सरकार को किया जा रहा बदनाम
वहीं विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष की सरकार हमारी सरकार को सोशल मीडिया के जरिए बदनाम करने की कोशिश कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. हमें सरकार से कोई सहयोग नहीं मिलता है. लेकिन इसके बावजूद भी हमारी सरकार में गरीब लोगों का विकास हो रहा है.
4+