गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह जिले के विभिन्न प्रखंडों में इन दिनों अवैध लॉटरी का व्यापार जोरदार ढंग से फल फूल रहा है. कई व्यापारी खुलेआम तो कई चोरी छिपे इस धंधा में संलिप्त है.आए दिन गिरिडीह पुलिस के पास इस प्रकार की कई शिकायतें आ रही थी. इसके बाद पुलिस लगातार अवैध लॉटरी व्यापारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है. जिसमें शुक्रवार को पुलिस ने अवैध लॉटरी व्यापार में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
गिरफ्तार व्यपारियों में मोहन साहू और रजाक अंसारी शामिल है
वहीं गिरफ्तार व्यापारियों में देवघर के मधुपुर निवासी मोहन साहू और गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवाडीह निवासी रजाक अंसारी शामिल है, जिनके पास से 13 हजार नगद रुपए, 110 पीस अवैध लॉटरी, एक मोबाइल और एक स्कूटी भी जब्त किया है. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से कई अवैध लॉटरी व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया कि इस अवैध लॉटरी व्यापार का मास्टरमाइंड मोहन साहू है, जो जिले के अलग-अलग प्रखंड क्षेत्र में अपना एजेंट सेटिंग कर मनमानी ढंग से लॉटरी का व्यापार चल रहा था.पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार
4+